बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. वैश्विक सेल फोन चार्जर को मंजूरी
Written By भाषा
Last Modified: जिनेवा (भाषा) , शनिवार, 24 अक्टूबर 2009 (10:02 IST)

वैश्विक सेल फोन चार्जर को मंजूरी

Mobile Charger Cell phone ITU | वैश्विक सेल फोन चार्जर को मंजूरी
संयुक्त राष्ट्र दूरसंचार इकाई ने वैश्विक स्तर पर एक ही प्रकार के मोबाइल चार्जर से संबद्ध प्रौद्योगिकी को मंजूरी दे दी है। नई प्रौद्योगिकी पर आधारित चार्जर न केवल कम बिजली खपत करेगा, बल्कि विभिन्न सेल फोन के लिए अलग-अलग चार्जरों की जरूरत भी नहीं होगी

इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) की प्रवक्ता सारा पार्क्स ने कहा कि नए चार्जर में माइक्रो यूएसबी प्लग का इस्तेमाल होगा, जो डिजिटल कैमरे में इस्तेमाल होने वाले प्लग के समान है।

उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियाँ नई प्रणाली का इस्तेमाल पहले से कर रही हैं। कई कंपनियों ने इस बाबत आईटीयू या यूरोपीय संघ के साथ करार किया है।

बहरहाल विनिर्माताओं को कानूनी रूप से नए मानकों के अपनाने की आवश्यकता नहीं है। आईटीयू ने कहा सभी मोबाइल फोन उपयोगकर्ता नए यूनिवर्सल चार्जिंग सोल्यूशन से लाभान्वित होंगे। भविष्य के सभी हैंडसेट में इस चार्जर का इस्तेमाल हो सकेगा।

नए चार्जर से न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि विभिन्न कंपनियों के अलग-अलग मॉडल के मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न चार्जरों की जरूरतों से भी छुटकारा मिलेगा।