शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. विदेशों में नौकरी खोने वालों के लिए कोष
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 6 दिसंबर 2009 (18:52 IST)

विदेशों में नौकरी खोने वालों के लिए कोष

Fund for laid off in foreign countries | विदेशों में नौकरी खोने वालों के लिए कोष
दुबई रिण संकट के कारण खाड़ी क्षेत्र में नौकरी गँवाने वाले भारतीय स्वदेश लौटने पर कुछ राहत की साँस ले सकते हैं। केंद्र जल्दी ही उन लोगों के लिए विशेष पुनर्वास कोष के गठन करने के बारे में घोषणा कर सकता है जिन्होंने आर्थिक मंदी के कारण अपनी नौकरी गँवायी है।

प्रवासी मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार आर्थिक मंदी के कारण नौकरी गँवाकर स्वदेश लौटने वाले भारतीयों के पुनर्वास के लिए व्यापक पैकेज देने का ऐलान करने का फैसला कर चुकी है।

प्रवासी मामलों के मंत्रालय में सचिव के मोहनदास ने कहा‘कोष से प्राथमिक रूप से उन लोगों को फायदा होगा जिन्होंने मंदी के कारण अपनी नौकरी खोई है और अब स्वदेश लौट आए हैं।’

उन्होंने कहा कि सरकार ‘रिटर्न और रिसेटलमेंट फंड’ के तौर..तरीकों को तैयार कर रही है। इस कोष का इस्तेमाल मध्यम दर्जे के कर्मचारियों के पुनर्वास में किया जाएगा।

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कोष गठन का फैसला कुछ महीने पहले किया गया था लेकिन दुबई रिण संकट ने सरकार के लिए इसे जल्दी लागू करने की अनिवार्यता बढ़ा दी है।

सूत्रों ने कहा कि अगले एक महीने में कोष का गठन हो जाएगा।(भाषा)