शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वाणिज्यिक बैंकों को रिजर्व बैंक की हिदायत

वाणिज्यिक बैंकों को रिजर्व बैंक की हिदायत -
रिजर्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों से कहा कि वे लघु और मझोले उद्यमियों को ऋण सहायता देने की अपनी नीति की समीक्षा करें। ये क्षेत्र आर्थिक नरमी से बुरी तरह प्रभावित हैं।

रिजर्व बैंक की डिप्टी गवर्नर उषा थोराट ने यहाँ कहा कि हमें इस क्षेत्र के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और इसके प्रति अपनी नीति की समीक्षा करनी चाहिए।

यहाँ एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय संकट आने पर सबसे बुरा असर लघु और मझोले उद्योग क्षेत्र पर पड़ा तथा देश-विदेश के बाजार में उनकी बिक्री गिरी, उन्हें भुगतान देर से मिलने लगा।

थोराट ने इस क्षेत्र के लिए विशेष सहायता की जरूरत पर बल देते हुए यह भी कहा कि चक्रवर्ती समिति की सिफारिशों के आधार पर इस क्षेत्र के लिए नेशनल इक्विटी फंड की तर्ज पर विशेष कोष बनाने पर भी विचार किया जाना चाहिए।

उन्होंने अर्थव्यवस्था में इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में 1.28 करोड़ इकइयाँ हैं। इनमें 33 करोड़ लोगों की रोजी-रोटी चल रही है। यह क्षेत्र कारखाना उत्पादन में 39 और निर्यात में 33 प्रतिशत योगदान कर रहा है।