गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 14 अगस्त 2008 (23:54 IST)

मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत

मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत -
मुद्रास्फीति की दर के 13 प्रतिशत तक पहुँचने के बारे में दी गई चेतावनी के बीच गत दो अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान यह बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गई, जो इससे पूर्व के सप्ताह में 12.01 प्रतिशत थी।

फल और ईंधन के अलावा कुछ अन्य तैयार उत्पाद भी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान महँगे हो गए, जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में मुद्रास्फीति की दर 4.39 प्रतिशत थी।

वित्त मंत्रालय ने कहा चार सप्ताह तक लगभग स्थिर रहने के बाद यह बढ़ोतरी काफी निराशाजनक है। फलों की कीमत समीक्षाधीन सप्ताह में 8.9 प्रतिशत बढ़ गई, जबकि दाल 1.4 प्रतिशत महँगी हो गई।

ईंधन खंड में लाइट डीजल ऑइल की कीमत 16 प्रतिशत बढ़ गई। बिटुमेन और फर्नेस ऑइल की कीमत आठ-आठ प्रतिशत बढ़ी, जबकि विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) तीन प्रतिशत महँगा हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में हालाँकि सब्जियों की कीमत 3.7 प्रतिशत गिर गई।