शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009 (18:22 IST)

बिना सीरियल नंबर वाले मोबाइल पर प्रतिबंध

बिना सीरियल नंबर वाले मोबाइल पर प्रतिबंध -
FILE
सरकार ने ऐसे सीडीएम मोबाइल फोनों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें यूनिक इलेक्ट्रॉनिक सीरियल नंबर तथा मोबाइल उपकरण पहचानकर्ता नहीं हो। इन उपकरणों की मदद से मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले की पहचान की जाती है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि ऐसे सीडीएमए मोबाइल फोनों का आयात प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिनमें सीरियल नंबर, मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिफायर नहीं होते या ईएसएन, एमईआईडी के रूप में सिर्फ शून्य होते हैं।

महानिदेशालय का कहना है कि यह प्रतिबंध तत्काल प्रभावी होगा। उद्योग जगत के अनुसार भारत में लगभग दस करोड़ सीडीएमए ग्राहक हैं तथा हर माह लगभग 58 लाख नए ग्राहक जुड़ते हैं। भारत में अधिकतर सीडीएमए के आयात चीन व थाइलैंड से होता है।

सीडीएमए सेवा कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनियों द्वारा कनेक्शन के साथ दिए जाने वाले सभी हैंडसेटों में सभी तरह के नंबर होते हैं, लेकिन खुले बाजार में बिकने वाले बहुत से सेटों में ईएसएन या एमईआइडी नंबर नहीं होते। इस तरह के फोनों के इस्तेमाल को देश की सुरक्षा के लिहाज से खतरा बताया जा रहा है। आशंका है कि आतंकवादी हमलों में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

उक्त नंबर फोन की बैटरी पर या फोन की पिछली सतह पर अंकित होते हैं। इससे पहले जून में सरकार ने बिना ईएमईआई वाले जीएसएम फोनों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।