शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

नियुक्तियों के मामले में मामूली सुधार

नियुक्तियों के मामले में मामूली सुधार -
सूचना प्रौद्योगिकी, बीपीओ और दूरसंचार क्षेत्रों में स्थिति में सुधार के साथ भारतीय कंपनियों की नियुक्ति योजना में जनवरी महीने में मामूली सुधार देखा गया है।

जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम के सर्वे के अनुसार जनवरी 2009 में नौकरी सूचकांक पाँच फीसदी बढ़कर 739 हो गया, जबकि गत वर्ष दिसंबर में यह 697 था। यह बताता है कि साल के पहले महीने में नियुक्ति परिदृश्य में मामूली सुधार हुआ है।

इन्फो एज इंडिया के सीओओ और निदेशक हितेश ओबराय ने कहा कि जनवरी महीने में नौकरियों में आ रही गिरावट पर लगाम लगी है। हालाँकि पूरी स्थिति ठीक होने में कुछ समय लग सकता है।

सर्वे में स्थानों के विश्लेषण से यह पता चला है कि नौकरियों के लिहाज से बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे जैसे आईटी शहरों में स्थिति में सुधार हुआ है। आईटी, बीपीओ, दूरसंचार, बैंकिंग और हॉस्पिटेलिटी क्षेत्रों में सकारात्मक रुख देखने को मिले हैं।