गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे कमजोर
Written By भाषा

डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे कमजोर

Rupee down by 3 paise | डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे कमजोर
बैंकों और कंपनियों की ओर से डॉलर की लिवाली से रुपया गुरुवार को तीन पैसे कमजोर होकर 48.66:68 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार (फारेक्स) में रुपया आज मजबूत होकर 48.50:51 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में 48.45 पर पहुँचा। अंत में यह 48.66:68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया बुधवार को 48.63:64 पर बंद हुआ था।

कारोबारियों के अनुसार शेयर बाजारों में शुरुआती तेजी के बावजूद रुपया मजबूत नहीं रह पाया। बैंकों और कंपनियों की ओर से डॉलर की लिवाली से डॉलर मजबूत हुआ।

शुरुआती कारोबार में भारतीय बेंचमार्क सेंसेक्स में आज मजबूती का रुख रहा और यह 14351.97 पर खुला, लेकिन बाद में कल के मुकाबले 2.99 अंक कमजोर होकर 14250.25 पर बंद हुआइस बीच कच्चे तेल की कीमत 61 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चली गई।