शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (12:10 IST)

टाटा मोटर्स की बिक्री 58 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स की बिक्री 58 प्रतिशत बढ़ी -
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री ने फरवरी में तेज रफ्तार पकड़ ली। इस महीने में कंपनी की वाहन बिक्री 58 प्रतिशत बढ़कर 69 हजार 427 तक पहुँच गई।

घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहनों की बिक्री 43.7 प्रतिशत बढ़कर 29 हजार 241 यूनिट रही, जो कि किसी एक महीने में उसकी अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। एक साल पहले इसी महीने में यह 20 हजार 348 यूनिट रही थी।

वाहन निर्यात दुगुने से भी अधिक बढ़कर तीन हजार 237 यूनिट तक पहुँच गया। इंडिका की बिक्री फरवरी में सर्वाधिक 11 हजार 502 यूनिट तक पहुँच गई, वित्तीय वर्ष में यह सर्वाधिक रही। इंडिगो श्रृंखला की 7373 गाड़ियाँ बेची गईं, जो कि पिछले साल फरवरी की तुलना में 75 प्रतिशत तक अधिक रही।

सुमो और सफारी की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 4005 यूनिट रही, जबकि फरवरी में चार हजार 105 नैनो बिकीं।

वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में घरेलू बिक्री 67 प्रतिशत बढ़कर 39 हजार 205 वाहन रही। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 21 हजार 764 तक पहुँच गई, जबकि मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 98 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 17 हजार 441 यूनिट तक पहुँच गई।

चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 11 महीनों में टाटा मोटर के यात्री वाहनों की कुल बिक्री एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 25.3 प्रतिशत बढ़कर दो लाख 29 हजार 814 यूनिट रही है। अप्रैल से फरवरी के पिछले ग्यारह महीनों में कंपनी ने कुल एक लाख 83 हजार 403 वाहन बेचे थे। व्यावसायिक वाहनों की कुल बिक्री इस दौरान 40 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख 30 हजार 330 तक पहुँच गई। (भाषा)