शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , शनिवार, 31 मई 2008 (15:28 IST)

टाटा टी ने 1.13 अरब का लाभ कमाया

टाटा टी ने 1.13 अरब का लाभ कमाया -
डिब्बा बंद चाय निर्माता दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा चाय ने समाप्त वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में पिछले साल की इस अवधि के 52.1 करोड़ रुपए की तुलना में एक अरब 13 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है।

कंपनी ने आज यहाँ बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय 11 अरब 82 करोड़ 70 लाख रुपए रही जो पहले 11 अरब 62 करोड़ 59 लाख रुपए था।

आरआईएनएल राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने समाप्त वित्त वर्ष में 1365 करोड़ रुपए की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1943 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है।

कंपनी के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक पीके विश्नोई ने पिछले वित्त वर्ष के लिए कंपनी के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरान कंपनी ने 18.27 लाख टन स्टील की बिक्री की जो पहले साल 11.11 लाख टन की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 16 प्रतिशत बढ़कर 9993 करोड़ रुपए पहुँच गई जो पहले साल 8594 करोड़ रुपए थी।

उन्होंने कहा कि कच्चे माल तथा लौह अयस्क की कीमतों में इजाफे के बावजूद कंपनी के परिणाम अच्छे रहे। यह सुखद स्थिति है।