शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. गेहूँ का उत्पादन बढ़ सकता है
Written By भाषा

गेहूँ का उत्पादन बढ़ सकता है

Record wheat production hoped | गेहूँ का उत्पादन बढ़ सकता है
नई दिल्ली। देश में यदि गेहूँ के बुवाई क्षेत्र में पाँच लाख हेक्टेयर तक की बढ़ोतरी की संभावना के बीच गेहूँ का उत्पादन पिछले साल से 20 लाख टन अधिक हो सकता है।

करनाल के गेहूँ अनुसंधान संस्थान के निदेशक एस एस सिंह ने कहा‘यदि पिछले साल के 2.78 करोड़ हेक्टेयर की तुलना में बुवाई क्षेत्र में पाँच लाख हेक्टेयर का इजाफा होता है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि उत्पादन में 20 लाख टन की बढ़ोतरी होगी।’

चालू रबी सत्र में 31 दिसंबर तक गेहूँ का बुवाई क्षेत्र पहले ही पाँच लाख हेक्टेयर के इजाफे के साथ 2.60 करोड़ हेक्टेयर पर पहुँच गया है। पिछले साल इस अवधि में बुवाई क्षेत्र 2.55 करोड़ हेक्टेयर था।

भारत में 2008-09 में गेहूँ का उत्पादन रिकार्ड 8.05 करोड़ टन हुआ था। सरकार ने चालू सत्र में 8.2 करोड़ टन गेहूँ उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है।

एस एस सिंह ने कहा कि अभी तक गेहूँ की बुवाई बेहतर तरीके से हो रही है। मुझे उम्मीद है कि चालू सत्र में गेहूँ का बुवाई क्षेत्र ऊँचा रहेगा।

उन्होंने बताया कि पंजाब और हरियाणा में वर्तमान के ठंडे मौसम तथा पिछले सप्ताह हुई बारिश गेहूँ के बंपर उत्पादन के अनुकूल है।(भाषा)