बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. खुदरा क्षेत्र 410 अरब डॉलर का होगा
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 7 दिसंबर 2009 (22:12 IST)

खुदरा क्षेत्र 410 अरब डॉलर का होगा

Retail sector to grow by leaps and bounds | खुदरा क्षेत्र 410 अरब डॉलर का होगा
भारतीय खुदरा क्षेत्र 2010 तक 5.5 फीसद की दर से बढ़कर 410 अरब डॉलर (19,03,844 करोड़ रुपए) का हो जाने की उम्मीद है जो फिलहाल 300 अरब डॉलर का है।

उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा कि संगठित खुदरा क्षेत्र फिलहाल कुल खुदरा क्षेत्र का करीब पाँच फीसद है जो 2010 तक बढ़कर 13 अरब डॉलर (60,375 करोड़ रुपए) का हो जाएगा। फिलहाल यह संगठित खुदरा क्षेत्र 9.23 अरब डॉलर (करीब 42, 000 करोड़ रुपए) का है।

ऐसोचैम की अध्यक्ष स्वाती पिरामल ने कहा कि भारत विश्व में सबसे अधिक खुदरा दुकानों वाले देश में शुमार है। इस क्षेत्र में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है क्योंकि खुदरा गतिविधियाँ न सिर्फ बड़े शहरों में बल्कि दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में भी तेजी से हो रही हैं।

उद्योग मंडल ने कहा कि 2010 के तहत तक भारत में 100 मॉल खुल जाएँगे।

डीएलएफ ने अगले पाँच साल में 500 लग्जरी लाईफस्टाइल दुकानें खोलने की मंशा जाहिर की है जबकि टाटा सन्स अगले तीन साल में 100 नए क्रोमा स्टोर खोल रहा है। (भाषा)