गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

खाद्य तेल आयात 3 प्रतिशत गिरा

खाद्य तेल आयात 3 प्रतिशत गिरा -
देश में जुलाई 08 के दौरान देश में खाद्य तेलों का आयात पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 3 प्रतिशत घटकर 5 लाख 32 हजार 456 टन रह गया।

भारतीय साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक चालू तेल वर्ष के जुलाई 08 तक पहले 9 महीनों में खाद्य तेलों का आयात पिछले साल के 32 लाख 90 हजार टन की तुलना में बढ़कर 36 लाख 30 हजार टन पर पहुँच गया। देश में तेल वर्ष नवम्बर से शुरु होकर अक्टूबर तक चलता है।

चीन के बाद देश खाद्य तेलों का आयात करने वाला विश्व में दूसरा बड़ा देश है। देश में खाद्य तेलों की जरुरतों को पूरा करने के लिए करीब आधी मात्रा का आयात करना पड़ता है।

खाद्य तेलों की देश में वार्षिक माँग करीब एक करोड़ 10 लाख टन है। खाद्य तेलों में आयात की जाने वालों में मुख्यत: पाम आयल और सोयाबीन है। पाम आयल का आयात मुख्य रुप से मलेशिया और इंडोनेशिया से तथा सोयाबीन का ब्राजील और अर्जेंटीना से किया जाता है।