शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

कमजोर रुपए से महंगे होंगे सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद

कमजोर रुपए से महंगे होंगे सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद -
डॉलर के मुकाबले रुपया में तेज गिरावट के चलते सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद, साबुन और डिटर्जेंट जैसे आवश्यक घरेलू उत्पादों के दाम बढ़ने की संभावना है।

बेसिक केमिकल्स, फार्मास्युटिकल्स एंड कास्मेटिक्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन सतीश वाघ ने कहा ‘रुपए में तेज गिरावट के बाद कच्चे माल की लागत बढ़ गई है जिससे चलते सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद, साबुन और डिटर्जेंट की कीमत बढ़ेगी।’

इसी तरह के विचार रखते हुए गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज ने कहा, ‘रुपया कमजोर होने से घरेलू रिफाइनरियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं क्योंकि आयातित कच्चे माल की लागत बढ़ गई है।’ उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में कृषि उत्पादों की कीमतें बहुत अधिक नीचे नहीं आई हैं। कच्चे माल की ऊंची लागत के चलते कंपनियों को कीमत वृद्धि करने को बाध्य होना पड़ सकता है। (भाषा)