गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी-प्रणब

अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी-प्रणब -
इस्पात और सीमेंट क्षेत्रों में जान फूँकने और खर्च के लिए राज्यों के पास पर्याप्त निधि से केंद्र को एहसास होने लगा है कि चालू वित्तवर्ष में अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से वृद्धि करेगी।

चालू वित्तवर्ष के आरंभिक नौ महीनों में अर्थव्यवस्था ने 6.9 फीसदी की दर से वृद्धि दर्ज की है और सरकार का चालू वित्तवर्ष में अर्थव्यवस्था के 7.1 फीसदी की दर से वृद्धि करने का अनुमान है।

एक साक्षात्कार में वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आर्थिक वृद्धि के जवाब में कहा कि यह सभी अनुमान हैं और अर्थव्यवस्था के 6.9 फीसदी और 7.1 फीसदी की दर में कोई ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अंतिम आँकड़े 7 फीसदी के करीब होंगे।

उल्लेखनीय है चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था ने 5.3 फीसदी की दर से वृद्धि की।

मुखर्जी ने कहा कि इस्पात और सीमेंट उद्योग में पुरुत्थान शुरू हो गया है, आवासीय उद्योगों के लिए पर्याप्त आवंटन किया गया है, राज्यों को निधि मुहैया कराई गई है, राज्यों के पास करीब 91,000 करोड़ रुपए की नकदी है, इसमें से कुछ राज्य इस साल पर्याप्त मात्रा में खर्च भी करेंगे।