गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

अमेरिकी सरकार एआईजी के शेयर खरीदेगी

अमेरिकी सरकार एआईजी के शेयर खरीदेगी -
अमेर‍िकी सरकार अपने वित्तीय संस्थानों को साख के संकट से उबारने और निवेशकों का विश्वास बहाल करने की मुहिम के तहत बीमा कंपनी अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप के शेयर खरीदने की संभावना पर विचार कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि आपात ऋण का पुनर्गठन करने के लिए एआईजी प्रबंधन और सरकार विचार कर रहे हैं। सरकार ने एआईजी को वित्तीय सहायता देकर दिवालिया होने से तो बचा लिया है लेकिन कंपनी अभी ब्याज की ऊँची दरों से जूझ रही है। सरकार एआईजी को दिए गए ऋण की ब्याज दरों में सुधार करने की संभावनाओं को भी तलाश रही है।

सूत्रों का कहना है कि ऋण का पुनर्गठन करने से एआईजी को सरकार का ऋण वापस करने में आसानी होगी।

सैन फ्रांसिको में ऋण मामलों के जानकार डोनाल्ड लाइट का कहना है। ऋण की शर्तों में कोई भी ढील करार में लाभ प्रदान करेगी।

सूत्रों ने कहा कि हालाँकि बातचीत अभी प्रारंभिक अवस्था में है और इस संबंध में निश्चित तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इस मामले से संबद्ध घोषणा सोमवार तक हो जाने की उम्मीद है, क्योंकि इसी दिन एआईजी अपने तिमाही परिणामों को सार्वजनिक करेगी।