गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 8 सितम्बर 2009 (16:47 IST)

अगस्त में वाहनों की बिक्री बढ़ी

दीवाली पर आएगी और रौनक

अगस्त में वाहनों की बिक्री बढ़ी -
मंदी से उबरती देश की अर्थव्यवस्था के लिए अगस्त माह के कार और मोटरसाइकिल सहित वाहन बिक्री के आँकड़े उम्मीदों को और जगाने वाले हैं।

अगस्त माह में घरेलू वाहन उद्योग की बिक्री में 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जिससे यह उम्मीद बन रही है कि आगामी त्योहारी सीजन में वाहन उद्योग की रौनक और बढ़ेगी।

भारतीय वाहन विनिर्माता संगठन के आँकड़ों के अनुसार, अगस्त माह में वाहनों की बिक्री 10,08,702 इकाई रही, जबकि इससे पिछले साल अगस्त में यह 8,11,341 इकाई रही थी। अगस्त में यात्री कारों की बिक्री में लगातार सातवें माह बढ़ोतरी हुई।

सियाम के मुताबिक, अगस्त में जहाँ यात्री कारों की बिक्री 25.59 प्रतिशत बढ़ी, वहीं इस मोटरसाइकिलों की बिक्री में 25. 94 फीसद की बढ़ोतरी हुई।

माह के दौरान यात्री कारों की बिक्री 1,20,669 इकाई रही, जबकि अगस्त, 2008 में यह ँकड़ा 96,082 इकाई का रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री बढ़कर 6,11,173 इकाई रही, जबकि पूर्व वर्ष के अगस्त माह में 4,85,270 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।

सियाम के निदेशक सुगातो सेन ने कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान वाहनों की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। हालाँकि, पिछले माह इसमें वृद्धि की वजह डीलरों द्वारा त्योहारी सीजन के कारण स्टॉक बढ़ाना था।