शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 29 जुलाई 2011 (13:38 IST)

अंतर मोबाइल बैंक सेवा से जुड़ चुके 25 बैंक

अंतर मोबाइल बैंक सेवा से जुड़ चुके 25 बैंक -
विजया बैंक के अंतर बैंक मोबाइल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) में शामिल होने के बाद नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की इस सेवा के दायरे में कुल 25 बैंक आ गए हैं।

एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एपी होता ने कहा कि अभी सभी प्रमुख बैंक आईएमपीएस के तहत आ चुके हैं। होता ने बताया कि आईएमपीसी वाले बैंक अपने ग्राहकों को कभी भी किसी भी समय रेमिटेंस की सेवा दे सकते हैं। यहां तक कि अवकाश वाले दिन भी।

उन्होंने बताया कि मोबाइल बैंकिंग सेवा लेने वाले ग्राहकों को धन प्राप्त करने की यह सुविधा स्वत: उपलब्ध होगी। हालांकि धन भेजने के लिए ग्राहक को अपने मोबाइल पर एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा और उसके किसी पासवर्ड के साथ एक्टिवेट करना होगा। (भाषा)