शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कानपुर , मंगलवार, 29 मार्च 2011 (16:17 IST)

3000 एकड़ में विकसित होग अद्यौगिक क्षेत्र

यूपीएसआईडीसी के पचास साल पूरे

3000 एकड़ में विकसित होग अद्यौगिक क्षेत्र -
उत्तरप्रदेश राज्य अद्यौगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के तहत कानपुर में 1216 एकड़ में कपड़ा, अभियांत्रिकी एवं चमड़ा उत्पाद के लिए तीन विशेष आर्थिक क्षेत्र तथा भदोही में हस्तशिल्प उत्पाद के लिए एक विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाने पर काम कर रही है, इसके लिए उसे केन्द्र सरकार से अनुमति मिल चुकी है।

इसके अलावा यूपीएसआईडीसी दिल्ली के निकट एनसीआर में शीघ्र ही करीब तीन हजार एकड़ भूमि पर अद्यौगिक क्षेत्र विकसित करेगी तथा लखनऊ में अमौसी हवाई अड्डे के पास भी 330 एकड़ जमीन पर अद्यौगिक क्षेत्र विकसित करेगी। इन दोनों योजनाओं में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है और शीघ्र ही इन पर काम शुरू हो जाएगा।

यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एसके वर्मा ने बताया कि विशेष आर्थिक क्षेत्र के तहत कानपुर में 1216 एकड़ में कपड़ा, अभियांत्रिकी एवं चमड़ा उत्पाद के लिए केन्द्र सरकार की अनुमति मिल चुकी है। इसके प्रथम चरण में गंगा बैराज कानपुर के पास 1216 एकड़ भूमि तथा कानपुर लखनऊ राजमार्ग से कनेक्टिविटी हेतु सड़क बनाने के लिए वाँछित भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि यूपीएसआईडीसी अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में दो महत्तवपूर्ण योजनाओं पर काम कर रहा है जिसमें पहला दिल्ली से 45 किलोमीटर दूर बुलंदशहर जिले के चोला में अद्यौगिक नगर के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह परियोजना करीब तीन हजार एकड़ में होगी। (भाषा)