शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (12:16 IST)

18 लाख टन चीनी खुले बाजार में

18 लाख टन चीनी खुले बाजार में -
केंद्र सरकार ने चालू मार्च माह के लिए 18 लाख आठ हजार टन चीनी खुले बाजार में बिक्री के लिए और एक लाख 92 हजार टन चीनी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए रियायशी दामों पर बेचने के लिए जारी की।

खाद्य मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि चीनी मिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह हर सप्ताह इस चीनी का एक चौथाई ही बेचे। गौरतलब है कि हर चीनी मिल को खुले बाजार में चीनी बेचने का कोटा निर्धारित हैं।

सरकार ने ग्यारह लाख 70 हजार टन सामान्य गैर लेवी चीनी कोटा जारी किया है और मिलों को एक लाख टन आयातित सफेद चीनी और कच्ची चीनी को परिष्कृत कर बनी अनुमानतः तीन लाख 38 हजार टन चीनी बेचने की अनुमति दी है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये सस्ती दरों पर चीनी उपलब्ध कराने के लिए चीनी मिलों को एक लाख 92 हजार टन चीनी देने के निर्देश दिए हैं।