शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 10 जुलाई 2014 (07:15 IST)

बासमती चावल से निर्यात कर हटा

बासमती चावल से निर्यात कर हटा -
भारत ने बासमती चावल से निर्यात कर हटा दिया है। बासमती चावल पर 8000 रुपए प्रति टन निर्यात कर था, जिससे उसका न्यूनतम निर्यात मूल्य 1200 डॉलर प्रति टन था।

मंत्रियों के समूह की बैठक के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने बताया कि निर्यात के लिए बासमती चावल की न्यूनतम कीमत घटाकर 1100 डॉलर प्रति टन कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य जिंसों पर आयात-निर्यात कर यथावत रहेगा।

आर्थिक मंदी और ऊँची कीमतों के चलते बासमती चावल का निर्यात प्रभावित हो रहा था। इसे देखते हुए अखिल भारतीय चावल निर्यातक संघ ने सरकार से न्यूनतम मूल्य 1000 डॉलर प्रति टन करने और निर्यात कर हटाने का अनुरोध किया था।

संघ के अध्यक्ष विजय सेतिया ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि वह निर्यात की न्यूनतम कीमतों में और अधिक कमी किए जाने की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार स्थिति पर फिर से विचार कर न्यूनतम कीमत 1000 डॉलर प्रति टन तक करने की दिशा में कदम उठाएगी।