गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

चित्रा रामकृष्ण एनएसई की चीफ

चित्रा रामकृष्ण एनएसई की चीफ -
मुंबई। चित्रा रामकृष्ण सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी का पद ग्रहण करेंगी और इस तरह वे विश्व की उन कुछ महिलाओं में शामिल हो जाएंगी, जो प्रमुख शेयर बाजारों की प्रमुख हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की 1990 के दशक में स्थापना करने वाली टीम में शामिल रही 49 वर्षीय चित्रा इसकी तीसरी प्रमुख होंगी।

एनएसई की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी के तौर पर चित्रा अपने पूर्ववर्ती रवि नारायण की जगह लेंगी, जो 1 अप्रैल 2013 से गैर कार्यकारी उपाध्यक्ष होंगे। नारायण एनएसई की स्थापना से लेकर अब तक कई प्रमुख पदों पर रहे हैं।

नारायण पहले 6 साल एनएसई के उपप्रबंध निदेशक रहे और उसके बाद प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी रहे। नारायण ने आरएच पाटिल की जगह ली, जो एनएसई के पहले प्रमुख थे।

नवंबर 2012 में एनएसई के निदेशक मंडल ने चित्रा की पदोन्नति का फैसला किया। उस समय वे संयुक्त प्रबंध निदेशक थीं।

चित्रा और नारायण उस शुरुआती टीम का हिस्सा थे जिसका चयन सरकार ने एनएसई की स्थापना के लिए किया था। एनएसई 1992 में बनी और 1994 में परिचालन में आई। वे उस टीम का भी हिस्सा थीं जिसने 1987 में प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी के लिए कानूनी ढांचे का मसौदा तैयार किया था। (भाषा)