गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By WD

जेनपेक्‍ट करेगी भारत में आउटसोर्सिंग

नि‍र्माण, टेलीकॉम और वि‍त्तीय सेवाओं में 30 सौदे होंगे

जेनपेक्‍ट करेगी भारत में आउटसोर्सिंग -
जेनपेक्‍ट कंपनी जल्‍द ही भारत में नि‍र्माण, टेलीकॉम, यूटि‍लि‍टीज और वि‍त्तीय सेवाओं के क्षेत्रों में 30 आउटसोर्सिंग सौदे करने की फि‍राक में है। सेल्‍स के मामले में देश की सबसे बड़ी इस बीपीओ फर्म की नजर चीन, जापान और पश्चि‍मी एशि‍या के देशों पर भी है।

देश का बीपीओ बाजार अभी 1.3 बि‍लि‍यन डॉलर पर है जि‍सके 2009 में 40 प्रति‍शत बढ़ने की आशा की जा रही है। घरेलू बाजार आउटसोर्सिंग के मामले में महत्‍वपूर्ण है। कंपनी द्वारा कि‍ए जाने वाले सौदे 1 मि‍लि‍यन डॉलर से 5 मि‍लि‍यन डॉलर के बीच होंगे।

आईटी और बीपीओ कंपनि‍यों ने पहले घरेलू बाजार पर ध्‍यान नहीं दि‍या क्‍योंकि‍ यहाँ लाभ कम था। वहीं दूसरी ओर वि‍देशी फर्मों से इन कंपनि‍यों ने दुगुना लाभ कमाया। लेकि‍न अब मंदी के चलते अब इन कंपनि‍यों ने घरेलू बाजार का रुख कि‍या है। जेनपेक्‍ट का कहना है कि‍ उन्‍हें भारत में टेलीकॉम और इंन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर पर ज्‍यादा खर्च नहीं करना होगा और हम छोटे शहरों से काम शुरू करेंगे।