शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

हमले में मरा व्यक्ति ओसामा नहीं!

हमले में मरा व्यक्ति ओसामा नहीं! -
FILE
पाकिस्तानी के बहुसंख्यक शहरी लोगों का मानना है कि सोमवार को एबटाबाद में अमेरिकी विशेष बलों के हाथों मारा गया व्यक्ति ओसामा बिन लादेन नहीं था। एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है।

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में यू गोव और पोलिस द्वारा किए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा किया गया है कि 66 फीसदी पाकिस्तानियों का मानना है कि इस्लामाबाद से करीब 80 किलोमीटर दूर एबटाबाद स्थित एक परिसर में मारा गया व्यक्ति ओसामा नहीं है।

यू गोव ने बताया कि सर्वेक्षण कराची, इस्लामाबाद और लाहौर के पढ़े लिखे लोगों के बीच किया गया।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस सर्वेक्षण में ग्रामीण और कम पढ़े लिखे लोगों को शामिल नहीं किये जाने के चलते सर्वेक्षण का परिणाम ध्यान केंद्रित करने वाला आया है।

सर्वेक्षण में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि 48 फीसदी पाकिस्तानियों का मानना है कि ओसामा सच्चा मुसलमान नेता नहीं था जबकि 35 फीसदी लोगों का मानना है कि वह जन संहारक था। हालांकि 42 फीसदी लोग इस बात से रजामंद नहीं हैं।

सर्वेक्षण में शामिल किए गए आधे लोगों ने कहा कि वह नहीं मानते कि आईएसआई और अलकायदा के बीच कोई संबंध नहीं है। (भाषा)