शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. सरबजीत की हालत नाजुक, भारत भेजने की मांग खारिज
Written By भाषा
Last Modified: मंगलवार, 30 अप्रैल 2013 (10:54 IST)

सरबजीत की हालत नाजुक, भारत भेजने की मांग खारिज

Sarabjit Singh | सरबजीत की हालत नाजुक, भारत भेजने की मांग खारिज
नई दिल्ली। पाकिस्तान के जिन्ना अस्पताल में भर्ती भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को मानवीयता के आधार पर रिहा करने की भारत सरकार की मांग को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है। पाकिस्तान न तो सरबजीत को लंदन भेजना चाहता है और न भारत। बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न हो पाने के कारण सरबजीत की हालत जस की तस बनी हुई है।

FILE
भारत ने सरबजीत की नाजुक हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भारत भेजने की मांग की थी। लेकिन पाक सूचना मंत्री आरिफ नाजमी ने कहा कि सरबजीत को कहीं और नहीं भेजा जाएगा। पाकिस्तान में ही उसकी सही इलाज हो सकता है।

लाहौर की कोट लखपत जेल में शुक्रवार को हमले के बाद से अस्पताल में भर्ती सरबजीत सिंह की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। नई दिल्ली ने इलाज के लिए सरबजीत को भारत भेजे जाने पर विचार के साथ ही इस घटना की जांच कर पाक से दोषियों को सजा देने की मांग की है।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा, ताजा हालात के मद्देनजर हम एक बार फिर पाकिस्तान सरकार से आग्रह करते हैं कि इस मामले में मानवीय आधार पर विचार करे और सरबजीत को रिहा करे। (एजेंसी)