शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

यामीन ने ली मालदीव के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ

यामीन ने ली मालदीव के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ -
माले। अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम को रविवार को मालदीव के 6ठे राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही देश में 2 वर्ष से जारी राजनीतिक गतिरोध समाप्त हो गया जिसके चलते देश के अंतरराष्ट्रीय तौर पर अलग-थलग पड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया था।

निरंकुश शासक मामून अब्दुल गयूम के सौतेले भाई यामीन को शपथ संसद के विशेष सत्र में चीफ जस्टिस अहमद फैज ने दिलाई। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। मोहम्मद जमील को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई।

54 वर्षीय यामीन अर्थशास्त्री हैं। राष्ट्रपति पद के लिए शनिवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के प्रत्याशी यामीन को 51.39 फीसदी और विपक्षी नेता तथा पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को 48.61 फीसदी वोट मिले।

यामीन ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वे लोकप्रिय पर्यटन स्थल मालदीव के प्रवेश द्वार की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं मालदीव को क्षेत्र का सबसे सुरक्षित और सबसे विकसित देश बनाने के लिए प्रयास करूंगा। हम क्षेत्र के देशों के साथ अच्छे पड़ोसी वाले संबंध बनाए रखेंगे। (भाषा)