बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: जोहानसबर्ग , बुधवार, 11 जुलाई 2012 (19:07 IST)

भेड़ों के गले में मोबाइल..!

भेड़ों के गले में मोबाइल..! -
दक्षिण अफ्रीका के एक किसान ने अपने विशाल फार्म से भेड़ों की चोरी रोकने तथा उन पर नजर रखने के लिए उनके गले में मोबाइल फोन बांध दिए हैं।

केप टाउन के किसान एराड लाउ को जब भी अपने भेड़ से फोन आता है तो यह उसके लिए बुरी खबर होती है क्योंकि फोन में ऐसी प्रोग्रामिंग की गई है कि जब भेड़ भागने लगती हैं तो तो उनका मोबाइल बजने लगता है। यह इस बात का संकेत होता है कि चोर सेंध मारकर फार्म में घुस गए हैं।

केप टाइम्स के अनुसार लाउ ने कहा कि जैसे ही वे भागने लगते हैं, मुझे फोन कॉल मिलता है और उसमें ‘भेड़ एक’, ‘भेड़ दो’ ‘भेड़ तीन’ आदि जैसी आवाज आती है। इससे कम से कम मैं यह जान पाता हूं कि मैं भेड़ों को ढूढ़ना कहां से शुरू करू क्योंकि फार्म 750 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है।

पिछले दस दिनों में लाउ के 27 भेड़ों और 13 मेमनों की चोरी हो गई, जिसके बाद उसने अपने पशुओं की रक्षा के लिए यह अभिनवकारी तरीका ढूंढ़ा। लाउ के अनुसार यह तरीका कारगर रहा क्योंकि इसी उपकरण की मदद से उसने एक भेड़-चोर को पकड़ा। (भाषा)