शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

पाकिस्तान में फल-फूल रहा है बीमा उद्योग

पाकिस्तान में फल-फूल रहा है बीमा उद्योग -
आतंकवादी गतिविधियों का पाकिस्तान के शहरी इलाकों में विस्तार होने से 2008 में रिकॉर्ड 40 लाख पाकिस्तानियों ने विभिन्न जीवन बीमा पॉलिसियाँ लीं।

रिपोर्ट के मुताबिक भय एवं आतंक की वजह से लोग ज्यादा से ज्यादा जीवन बीमा पॉलिसियाँ खरीदने को बाध्य हो रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान की सरकारी बीमा कंपनी ने एक साल में कारोबार में 34 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की।

कुछ रिपोर्टों के मुताबिक यद्यपि पाकिस्तान मानव सुरक्षा के मामले में पिछड़ा है, लेकिन पिछले साल पाकिस्तान की राजधानी में मैरियट होटल में बम धमाके की घटना के बाद शहरी लोग काफी असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

पाकिस्तान की सरकारी बीमा कंपनी स्टेट लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को पिछले साल पाँच अरब रुपए (6.36 करोड़ डॉलर) की आय हुई और कंपनी ने 40 लाख लोगों को नई बीमा पॉलिसियाँ जारी की।