गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

पाक के टीवी शो में पुरस्कार में दिए गए बच्चे!

पाक के टीवी शो में पुरस्कार में दिए गए बच्चे! -
FILE
इस्लामाबाद। 'प्राइस इज राइट' की तर्ज पर पाकिस्तान में जिओ टीवी की ओर से शुरू किए गए 'अमान रमजान' शो में रमजान के महीने के दौरान दो नवजात लड़कियों को पुरस्कार के तौर पर खरीदारों को सौंपा जा चुका है।

आमतौर पर इस शो पर वाशिंग मशीन या लैपटॉप जैसी चीजें पुरस्कार में दी जाती हैं, लेकिन नवजात बच्चियों को पुरस्कार में बांटने से जहां समाज का कुछ वर्ग इस प्राइम टाइम शो की मर्यादा पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है वहीं कुछ लोग यह कहकर इसका समर्थन कर रहे हैं कि इससे उन अनाथ बच्चों, विशेषकर लड़कियों को एक परिवार मिलेगा जिन्हें लोग तिरस्कृत कर लावारिस छोड़ देते हैं।

पिछले सप्ताह शो के मेजबान आमिर लियाकत हुसैन ने एक नवजात बच्ची का चेहरा स्क्रीन पर दिखाया और फिर दर्शकों को बताया कि इस बच्ची को कूड़े के ढेर पर छोड़ दिया गया था। देखिए यह कितनी सुंदर और मासूम है।

बच्ची का जैकपॉट पुरस्कार जीतने वाले रियाजुद्दीन और उनकी पत्नी ने बताया कि शादी के 14 साल बाद भी उनकी कोई संतान नहीं हुई है। रियाजुद्दीन ने कहा कि लोगों ने मुझे दूसरी शादी करने की सलाह दी लेकिन मैंने धीरज नहीं खोया और अपनी पत्नी से भी यही कहा कि वह धैर्य न खोए।

उन्होंने बच्ची को रमजान के महीने का उपहार बताया। शो पर जिन बच्चियों को पुरस्कार के रूप में पेश किया गया है वे छीपा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराई गई थी, जो लावारिस बच्चों को बचाने का काम करती है।

संस्था के संस्थापक मोहम्मद रमजान छीपा ने बताया कि हमारे पास कई ऐसे बच्चे हैं जिन्हें लावारिस छोड़ दिया गया है। लोगों को हम यह संदेश देना चाहते हैं कि वे अपने बच्चों को लावारिस छोड़ने के बदले हमारे पास लेकर आएं। (वार्ता)