गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013 (10:35 IST)

परमाणु हथियार पर ईरान को अमेरिकी चेतावनी

परमाणु हथियार पर ईरान को अमेरिकी चेतावनी -
FILE
वाशिंगटन। अमेरिका ने शुक्रवार को ईरान को परमाणु हथियार अपनाने से रोकने के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह अपनी परमाणु हथियार अपनाने की नीतियों से दूर नहीं हटता तो उस पर और ज्यादा प्रतिबंध लग सकते हैं और उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलगाव का भी सामना करना पड़ सकता है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने संवाददाताओं से गुरुवार को यहां कहा कि हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार अर्जित करने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और हम इस बात को भी साफ कर देना चाहते हैं कि हमें यह विश्वास है कि इस मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर जरूर ही सुलझाया जा सकता है।

अपने बयान में कार्नी ने कहा कि यदि ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उसके संबंध में चिंताओं को दूर करने में असफल रहता है तो उसे और भी दबाव झेलना पड़ सकता है और साथ ही उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग भी किया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि हमें उम्मीद है कि 26 फरवरी को कजाकिस्तान में पी-5 प्लस-1 की वार्ता से पहले ईरानी शासन जरूर इस पर कोई न कोई कूटनीतिक निर्णय लेने के लिए तैयार होगी और उसके परमाणु योजनाओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ईरान के प्रति चिंताओं का समाधान करेगी। (भाषा)