गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 8 सितम्बर 2011 (20:56 IST)

धरती को अंतरिक्ष की भेंट हैं सोना

धरती को अंतरिक्ष की भेंट हैं सोना -
अंतरिक्ष ने अरबों साल पहले धरती को कीमती तोहफा दिया। तोहफा था चमचमाता सोना और कीमती प्लैटिनम। चार अरब साल पहले एक विशालकाय उल्का पिंड धरती पर गिरा और उसके साथ आई ये कीमती धातुएं।

ब्रिसटॉल विश्वविद्यालय के भूगर्भविज्ञानियों के मुताबिक, धरती के गर्भ में इतना सोना और प्लैटिनम मौजूद है जिससे पृथ्वी की पूरी सतह चार मीटर चौड़ी पट्टी तैयार हो जाए।

ऐसा माना जाता है कि सोना और अन्य कीमती धातु धरती के बनने के दौरान आए और जब पिघला लोहा धरती के केंद्र में पहुंचा तो ये भी गर्भ में जा पहुंचे।

वैज्ञानिकों ने कहा कि इससे धरती पर सोना और प्लैटिनम का अभाव हो गया जो कि एक उल्कापिंड के 20 करोड़ साल बाद धरती के टकराने तक रहा। (भाषा)