शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

जलवायु परिवर्तन पर करेंगे प्रगति

जी-आठ देशों के नेताओं ने जताई उम्मीद

जलवायु परिवर्तन पर करेंगे प्रगति -
जी-8 देशों के नेताओं को उम्मीद है कि अगले वर्ष इटली में दोबारा मुलाकात से पहले जलवायु परिवर्तन और खाद्यान्न संकट के मसलों पर उल्लेखनीय प्रगति कर ली जाएगी।

जी-8 अनुसंधान समूह के निदेशक जान किर्टन पिछले बीस वर्षों से जी-8 देशों की सम्मेलन प्रक्रिया का अध्ययन कर रहे हैं। वे कहते हैं मुझे लगता है कि विकासशील देश और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएँ आपस में मिलकर आगे कोई बड़ा कदम उठाएँगी।

संभवतः वे सचमुच वर्ष 2050 तक उत्सर्जन में पचास फीसदी की कमी लाने पर सहमत हो जाएँगे।

उल्लेखनीय कि हाल ही में खत्म हुए जी-8 सम्मेलन में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, रूस और अमेरिका ने वर्ष 2050 तक ग्रीन हाउस गैसों के मौजूदा उत्सर्जन में पचास फीसदी कटौती करने के लक्ष्य की माँग की थी। इसमें चीन और भारत जैसे देशों को भी शामिल करने की बात कही गई थी।