गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर नई मुसीबत
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , मंगलवार, 29 सितम्बर 2009 (12:42 IST)

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर नई मुसीबत

एक और निजी कॉलेज पर डला ताला

Australia Indian Students High Risk College | ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर नई मुसीबत
ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा ‘हाई रिस्क' कॉलेजों की जाँच पड़ताल शुरू किए जाने के बाद मेलबोर्न में तीन माह में एक चौथा निजी संस्थान बंद हो गया है। इसके चलते 129 विदेशी छात्र प्रभावित हुए हैं, जिनमें से अधिकतर भारतीय हैं।

प्रबंधन, मल्टी मीडिया तथा ग्राफिक्स आर्ट में पेशेवर कोर्स उपलब्ध कराने वाला मेलबोर्न स्थित सेंट जार्ज इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल्स को सरकार के शिक्षा क्षेत्र के सफाई अभियान के तहत बंद कर दिया गया है। इस कार्रवाई के चलते प्रभावित छात्रों को बिना किसी अतिरिक्त लागत पर वैकल्पिक पाठ्यक्रमों में दाखिले की पेशकश किए जाने की संभावना है।

दैनिक दी एज के अनुसार यह कॉलेज बुधवार को अपना पंजीकरण सरकार को लौटा देगा। विक्टोरिया सरकार ने ऐसे 41 संस्थानों की जाँच पड़ताल की है, जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ‘हाई रिस्क’ माने जा रहे हैं।

मेलबोर्न के मध्य वाणिज्यिक जिले में फ्लींडर्स स्ट्रीट स्थित सेंट जार्ज कॉलेज को 1998 में निजी कॉलेज के रूप में पंजीकृत किया गया था।

शिक्षा जगत के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि इस संस्थान की छवि काफी खराब है, जिसकी जाँच पड़ताल के बाद पाया गया है कि यह कॉलेज शिक्षण और पाठ्यक्रम की मूलभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं करता है ।

इस समय भारत के दौरे पर गए कौशल मंत्री जेसिंता ऐलान ने कॉलेज को बंद किए जाने को निराशाजनक बताया और कहा कि सरकार द्वारा तेजी से जाँच पड़ताल किए जाने संबंधी फैसले का मकसद ‘अकुशल और फर्जी शिक्षा प्रदाताओं’ को उखाड़ फेंकना है।

विक्टोरिया रजिस्ट्रेशन एंड क्वालीफिकेशन अथॉरिटी (वीआरक्यूए) इस फैसले से प्रभावित छात्रों को जल्द से जल्द अन्य वैकल्पिक पाठ्यक्रमों में बिना किसी अतिरिक्त लागत के दाखिला दिलाने के लिए ऑस्ट्रेलियन काउंसिल ऑफ प्राइवेट एजुकेशन एंड ट्रेनिंग और कॉमनवेल्थ गवर्नमेंट एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।