शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद (भाषा) , मंगलवार, 8 जनवरी 2008 (21:38 IST)

...उस वक्त बंद था मेटल डिटेक्टर गेट

...उस वक्त बंद था मेटल डिटेक्टर गेट -
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की रावलपिंडी में हुई अंतिम चुनाव रैली के स्थल पर लगाए गए मेटल डिटेक्टर गेट ने उनकी हत्या से कुछ समय पहले बिजली कटौती के कारण काम करना बंद कर दिया था। इस अधिकारी ने एक व्यक्ति को बेनजीर पर पिस्तौल से गोली चलाते देखा था।

रैली स्थल पर 27 दिसंबर को आत्मघाती विस्फोट में बुरी तरह घायल पुलिस उपाधीक्षक इश्तियाक हुसैन शाह ने कहा कि रैली के लिए सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से चुस्त थे।

हमले के बाद डॉन अखबार को दिए अपने पहले साक्षात्कार में शाह ने कहा कि वह उस समय चिंतित हो गए जब उन्हें यह पता चला कि बिजली कटौती के कारण मेटल डिटेक्टर गेट ने काम करना बंद कर दिया और लोग बिना सुरक्षा जाँच के अंदर जा रहे हैं।

शाह ने कहा कि उन्होंने तुरंत रावलपिंडी के बिजली अधिकारियों को फोन कर बिजली आपूर्ति बहाल करने को कहा। उन्होंने बिजली आपूर्ति शुरू करवाने के लिए बेनजीर की नजदीकी सहयोगी नाहिद खान से भी मदद माँगी।

इस पुलिस अधिकारी का फिलहाल रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में उपचार चल रहा है। कल उनसे ब्रिटेन के स्कॉटलैंड यार्ड के दल ने भी पूछताछ की जो बेनजीर की हत्या की जाँच के सिलसिले में पाकिस्तान आया है।

शाह ने कहा कि उसने रैली के बाद लियाकत बाग से निकलते समय बेनजीर के सनरूफ से निकलकर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते समय एक व्यक्ति को उन पर पिस्तौल से गोली चलाते हुए देखा था।