शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

ईरान का परमाणु कार्यक्रम मंजूर नहीं-ओबामा

ईरान का परमाणु कार्यक्रम मंजूर नहीं-ओबामा -
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को अस्वीकार्य बताते हुए इस विवादस्पद मुद्दे से निबटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अनवरत प्रयास पर जोर दिया है।

चार नवंबर के राष्ट्रपति पद के चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद शिकागो में पहली बार मीडिया से रूबरू हुए ओबामा ने कहा मैं समझता हूँ ईरान का परमाणु हथियार कार्यक्रम अस्वीकार्य है। उसे पूरा होने से रोकने के लिए हमें एक अंतरराष्ट्रीय प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा मैं समझता हूँ आतंकवादी संगठनों को ईरान का समर्थन बंद होना चाहिए। उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनिजाद के पत्र का जवाब दिया है, जिसमें ईरानी राष्ट्रपति ने उनकी जीत पर मुबारकबाद दी है तो उन्होंने कहा मुझे पता है कि पत्र भेजा गया है।

ओबामा ने कहा मैं राष्ट्रपति अहमदीनिजाद के पत्र की समीक्षा करूँगा और हम उसका उचित जवाब देंगे। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा चुनाव हुए अभी बस तीन ही दिन हुए हैं।

उन्होंने कहा स्वाभाविक रूप से ईरान जैसे देश के साथ हम कैसा रुख रखें और उससे कैसे निबटें, यह आप जानते हैं कि झटपट तरीके से नहीं किया जा सकता।

ओबामा ने कहा मुझे लगता है कि हमें इस पर गहराई से विचार करना होगा। मैं एक बार फिर दोहराना चाहूँगा कि एक समय में हमारे केवल एक ही राष्ट्रपति हैं। मैं इस पर बहुत ही सावधान रहना चाहता हूँ कि हम पूरे विश्व को सही संकेत भेज रहे हैं कि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं हूँ और 20 जनवरी तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं हो सकता।

उल्लेखनीय है कि 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद यह पहला मौका है, जब ईरान के किसी नेता ने किसी नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति को बधाई संदेश भेजा है।