शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. इसराइली नौसेना ने हिजबुल्ला पोत पकड़ा
Written By भाषा
Last Modified: यरुशलम , बुधवार, 4 नवंबर 2009 (22:38 IST)

इसराइली नौसेना ने हिजबुल्ला पोत पकड़ा

Israel Navy | इसराइली नौसेना ने हिजबुल्ला पोत पकड़ा
इसराइली नौसेना के जवानों ने ईरान से सीरिया के लिए 60 टन से अधिक हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे एक मालवाहक जहाज पर छापा मारा और इसे अपने कब्जे में ले लिया। माना जा रहा है कि यह हथियार हिजबुल्ला छापामारों के लिए थे, जिनमें मिसाइल और रॉकेट भी थे।

रक्षा बलों ने दावा किया है कि देश की तटरेखा से करीब 100 किलोमीटर दूर हथियारों से लदे जहाज को पकड़ा गया।

इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है। सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल और हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए की जाने वाली नियमित जाँच के दौरान एंटीगुआ के झंडे वाले इस जहाज का पता लगाया गया।

जहाज पर प्रारंभिक तलाशी के बाद नौसेना इसे इसराइल ले गई, जहाँ इसकी पूरी तरह तलाशी ली गई। गाजा में दिसंबर-जनवरी में आईडीएफ के तीन सप्ताह की कार्रवाई के समाप्त होने के बाद से नौसेना और इसराइल वायुसेना ने मेडिटेरेनियन और रेड-सी में तेजी से गश्ती और निगरानी कार्य किया है। (भाषा)