शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अमेरिकी सेना को मिलेगा 'नन्हा ड्रोन'

अमेरिकी सेना को मिलेगा ''नन्हा ड्रोन'' -
FILE
अमेरिकी सेना छोटे और पीठ पर ढोने लायक आकार वाले ड्रोन हासिल करने की योजना बना रही है, जो नौ किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों तक उड़ान भर सके।

इस नए ड्रोन का नाम लीथल मिनियेचर एरिअल म्यूनिशन सिस्टम है, जिसका वजन मात्र पांच पाउंड है। इसका इस्तेमाल अलग-अलग लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए किया जाएगा, जिससे बेवजह की क्षति कम से कम हो।

वायर्ड डॉट कॉम की खबर के मुताबिक अमेरिकी सेना ने ठेकेदारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं, ताकि ड्रोन विमान बनाए जा सकें। वह चाहती है कि वर्ष 2016 तक यह इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएं।

ये ड्रोन विमान इस तरह से होने चाहिए कि इसका संचालन करने वाला व्यक्ति इसे अपने पीठ पर ले जा सके और दो मिनट के अंदर उड़ान के लिए तैयार किया जा सकें। (भाषा)