गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: असगबात , शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (10:25 IST)

अबादान में धमाके, खाली होगा शहर

अबादान में धमाके, खाली होगा शहर -
तुर्कमेनिस्तान के अबादान शहर में सेना के आयुध भंडार में आग लगने और श्रृंखलाबद्ध विस्फोट होने के बाद यहां के निवासियों को तत्काल अपने घरों को खाली करने को कहा गया है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सैन्य आयुध भंडार के समीप से गुरुवार शाम चार बजे विस्फोट की आवाजें आने लगी। यह जगह अबादान से 20 किलोमीटर दूर पर स्थित है।

एएफपी के संपर्क किए जाने पर अधिकारियों ने इस घटना के बारे में विस्तार से नहीं बताया और देश के टेलीविजन पर भी इस घटना का जिक्र नहीं किया गया है। इस शहर की आबादी तकरीबन एक लाख की है।

इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन यह मालूम चला है कि कुछ घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और शेष में रह रहे लोगों को अपने घरों को खाली कर देने को कहा गया है।

असगबात में शहर के ऊपर आकाश में काले बादल जैसे दिख रहे हैं और दोनों शहर को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। (भाषा)