शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 5 अप्रैल 2012 (19:22 IST)

अटपटी मांगें करते हैं अंग्रेज

अटपटी मांगें करते हैं अंग्रेज -
सैर करने और विदेशों में छुट्टियां मनाने के लिए मशहूर अंग्रेज जब दूसरे देश जाते हैं तो वहां उनकी मांगें बड़ी अजीबोगरीब होती हैं

अंग्रेज नकली दांत तलाशने में मदद करने को कहते हैं और यह सवाल करते हैं कि ‘हंगेरियन’ भाषा में ‘आइ लव यू’ को क्या कहेंगे और इन अटपटी मांगों से कोई और नहीं, बल्कि विदेशी दूतावासों या उच्चायोगों को जूझना पड़ता है।

वाणिज्यिक कूटनीति की मजबूती के प्रयास पर बुधवार को विदेश मंत्री विलियम हेग की ओर से दिए गए भाषण में कहा गया कि विदेशी कार्यालय को किस तरह की परेशानियों से दो-चार होकर ब्रिटिश नागरिकों की मदद करनी होती है।

विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में जबरन शादी के मामलों से भी उन्हें निपटना पड़ता है। हेग ने कहा कि ब्रिटिश नागरिक गुजारिशों से विदेशों में काफी वक्त और संसाधन बर्बाद करते हैं।

मंत्री ने कहा कि यह हमारा काम नहीं है कि हम आपके लिए उस वक्त रेस्तरां बुक कराएं,जब आप छुट्टियों पर हों। (भाषा)