गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. प्रयाग कुम्भ मेले में जा रहे हैं तो जरा ठहरे..
Written By WD

प्रयाग कुम्भ मेले में जा रहे हैं तो जरा ठहरे..

प्रयाग कुम्भ मेला 2013 की हिदायतें

Allahabad Mela 2013 | प्रयाग कुम्भ मेले में जा रहे हैं तो जरा ठहरे..
FILE

यदि आप प्रयाग कुम्भ मेले में जा रहे हैं तो इलाहाबाद मेला क्षेत्र प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पालन किए जाने से आप बहुत-सी परेशानियों से बच सकते हैं। उनके द्वारा जारी की गई कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखें, क्योंकि सावधानी ही आपका बचाव है अन्यथा जहां आप खुद के लिए समस्या खड़ी करेंगे वहीं दूसरों को भी परेशानी में डाल देंगे।

सुरक्षा हिदायत :
* लावारिस वस्तुओं के मिलने पर मेला प्रशासन अथवा पुलिस विभाग को सूचित करना आपका कर्तव्य है। भिखारियों को बढ़ावा न दें। इससे मेला क्षे‍त्र में अव्यवस्था फैल सकती है।

* यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहनों को खड़ा करें। भूले-भटकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जरूरी हिदायत दें या मदद करें।

* यदि नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठे हों तो आप यात्रा न करें और लोगों को भी यात्रा न करने की हिदायत दें। कहीं कोई अनहोनी घट रही हो तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।

स्नान हिदायत :
FILE
* गंगा में नहाते वक्त गंगा की साफ-सफाई का विशेष ध्‍यान रखें। साबुन का प्रयोग न करें और नदी में कपड़े न धोएं। सुरक्षा घेरे के भीतर ही स्नान करें।

* पूजा सामग्री, फूल मालाएं, मूर्ति आदि गंगा में प्रवाहित न करें। कचरा-कूड़ा कूड़े दान में ही डालें।

मेला क्षेत्र की हिदायतें : -

* मेला क्षेत्र में कहीं भी पॉलीथिन का प्रयोन न करें और न ही कहीं गंदगी फैलाएं।

* कुम्भ मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें।

* धार्मिक पर्व को ध्यान में रखते हुए उचित वस्त्र धारण करें।

* कहीं भी अपशब्दों का इस्तेमाल न करें।

* साधु-संतों के शिविर या शिविर के आसपास अनावश्‍यक भीड़ न बढ़ाएं।

विशेष नोट : प्रयाग कुम्भ मेला आपके मनोरंजन, हंसी-मजाक, पिकनिक पार्टी या घूमने-फिरने के लिए नहीं है। कृपया इसका विशेष ध्यान रखते हुए कुम्भ की गंभीरता और गरिमा को समझे।