शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
Written By ND

स्पेशल संतरा-गाजर सूप

- सुचिता तलरेजा

स्पेशल संतरा-गाजर सूप -
ND

सामग्री :
बारीक गाजर कटी हुई - 2 प्याले, ताजे संतरे का रस- 3 प्याले, 4 छोटे चम्मच मक्खन, 1/2 प्याला कटे प्याज, 1/2 छोटा चम्मच सफेद मिर्च पिसी, दो बड़े चम्मच शक्कर, 1/2 प्याला क्रीम, नमक व धनिया स्वादानुसार।

विधि :
पैन में मक्खन गरम करें व गुलाबी होने तक पकाएँ। कटी गाजर डालकर एक मिनट तक पकाएँ, क्रीम छोड़कर सारी सामग्री डालकर गाजर के नरम होने तक पकाएँ।

आँच से उतारकर ठंडा करें व मिक्सी में प्यूरी बनाएँ, फिर छन्नी या मलमल के कपड़े में छानें। छना सूप फिर से गरम करें, एक बड़ा चम्मच क्रीम अलग कर के बाकी क्रीम डालें व मिलाएँ।

आँच से उतारकर सूप को सूप बाउल में डालें व क्रीम से सजाकर परोसें।