मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
  6. एपल स्ट्यू
Written By ND

एपल स्ट्यू

- मोना अग्रवाल

khana kajana | एपल स्ट्यू
ND

सामग्री :
2 मध्यम आकार के सेब, 1 प्याज (बारीक कटा), 1 टुकड़ा दालचीनी, 2 लौंग, 1 तेज पत्ता, 1 हरी इलायची, 1/2 टी स्पून जीरा, 2 बड़े चम्मच तेल, 2 कप कोकोनट मिल्क, 1 टी स्पून कॉनफ्लोर, 1 हरी मिर्च, स्वादानुसार नमक।

विधि :
सेब को छीलकर चौकोर टुकड़ों में काट लें। कोकोनट मिल्क में कॉनफ्लोर मिलाकर घोल बना लें। अब एक पैन में तेल गर्म करें। इसमें दालचीनी, लौंग, तेजपत्ता, हरी इलायची एवं जीरा डालें।

जब जीरा तड़कने लगे तब बारीक कटा प्याज डालकर गुलाबी होने तक भूनें। अब इसमें कटी हरी मिर्च एवं नमक डालकर चलाएँ।

अब नारियल का दूध तथा छिला-कटा सेब डालकर पाँच मिनट तक पकाएँ। सादे चावल या पुलाव के साथ तैयार एपल स्ट्यू सर्व करें।