गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. धनिया के घरेलू नुस्खे
Written By WD

धनिया के घरेलू नुस्खे

home remedies | धनिया के घरेलू नुस्खे
ND
जोड़ों का दर्द - धनिया चूर्ण एक चम्मच व शक्कर दो चम्मच दोनों को मिलाकर खाना से गर्मी के कारण होने वाला जोड़ों का दर्द दूर होता है।

रक्त प्रदर - धनिया का काढ़ा बनाकर, 2-2 बड़े चम्मच भर दिन में तीन बार (सुबह, दोपहर व शाम) पीने से रक्त प्रदर रोग में होने वाला अधिक रक्तस्राव बंद हो जाता है।

अम्ल पित्त - धनिया और मिश्री मिलाकर काढ़ा बनाकर दिन में तीन बार पीने से पित्त प्रकोप (एसिडिटी) अम्ल पित्त (हायपरएसिडिटी) रोग 2-3 दिन में ही दूर हो जाता है।

पित्ती - शरीर में पित्ती (आर्किटेरिआ) की तकलीफ हो तो हरे धनिये (कोथमीर) के पत्तों का रस, शहद और रोगन गुल-तीनों को मिलाकर लेप करने से पित्ती उछलना बंद होता है।