बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. गर्मियों में नकसीर आने पर
Written By ND

गर्मियों में नकसीर आने पर

घरेलू नुस्खे

Home remedies | गर्मियों में नकसीर आने पर
अर्चना जै
NDND
गर्मी के मौसम में कई लोगों की नकसीर चलने लगती है यानी नाक से खून आने लगता है। नकसीर चलने पर ये घरेलू उपाय करें-

* मीठे अंगूर का रस नाक से खींचने से नकसीर तुरंत बंद हो जाती है।

*नथुनों में अनार का रस डालने से नाक से रक्त आना बंद हो जाता है।

*नकसीर आने पर नथुनों में २-३ बूँद नीबू का रस टपकाने से नाक से रक्त गिरना तुरंत बंद हो जाता है।

*नकसीर आने पर प्याज का रस नाक में डालें। प्याज का रस नाक और गले के संक्रमण को ठीक करता है।

*तुलसी का रस नाक में टपकाने से रक्तस्राव बंद हो जाता है।

*नाक से रक्तस्राव होने पर पहले दूब (घास) का रस सूँघें, फिर नाक में कुछ बूँदें इसकी डालें। इससे लाभ होगा।

*ठंडा पानी सिर पर धार बाँधकर डालने से भी रक्त गिरना बंद होता है।

*हरे धनिए का रस सुँघाने और पत्तियों को पीसकर सिर पर लेप करने से गर्मी के कारण नाक से बहने वाला रक्त रुक जाता है।

*प्रातः भूखे पेट नित्य नारियल खाने से नकसीर आना बंद हो जाता है।

*एक बड़ा चम्मच मुलतानी मिट्टी रात को मिट्टी के बर्तन में आधा लीटर पानी में भिगो दें। प्रातः पानी को निथारकर पिएँ। नकसीर में लाभ मिलेगा।

*जिन्हें प्रायः नकसीर आती रहती है, वे सूखे आँवलों को रात को भिगोकर उस पानी से नित्य प्रातः सिर धोएँ या आँवले का मुरब्बा खाएँ।

*दूध में शकर मिलाकर केले के साथ निरंतर एक सप्ताह तक सेवन करें।

परोगी को गर्दन के पीछे झुकाकर लेटा दें और उसकी दोनों नाक के नथुनों में 4-5 बूँद देशी घी की डालकर रोगी को इसे साँस से अंदर खींचने को कहे। नाक से खून टपकना बंद हो जाएगा।