शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

विंदा करंदीकर की कविता

मुक्ति ने खो दिया अपना अर्थ

विंदा करंदीकर की कविता -
NDND
मुक्ति ने उसी दिन खो दिया अपना अर्थ
जब गोकुल में तुमने की थी
पहली चोरी।

तुम्हारा काला-काला काजल
आकर मिल गया मेरे झकझक श्वेत से
और अब मैं रह नहीं गई शुद्ध!
मैं बन गई कमल
तुम्हारे प्रखर तेज
और
जलनभरी मिठास को
पीने के लिए।
मेरी भीगी साड़ी के छोर से
एक काले फूल की खुशबू टपक पड़ी
तुम्हारे अतृप्त और अभिमानी नाखुनों पर।

तब से मैंने अपनी स्मृति की डलिया में
सहेजकर रख लिया है
तुम्हारे चौड़े सीने पर लहराता हुआ तुम्हारा पौरुष
तुम्हारा उम्मीदों से भरा भुजाओं का घेरा
तुम्हारी भौंहों की काली आदेशभरी ऊर्जा।

मुक्ति ने खो दिया अपना अर्थ
यमुना के तट पर।

NDND
मैंने खो दिए अपने शब्द
और हो गया मूक।

तब से, हाँ तब से
मैंने अपनी स्मृति में बचा रखा है
गोकुल का सारा दूध
सारा दही
सारा मक्खन।