गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

मैंने अपने आँगन में गुलाब लगाए

निर्मला पुतुल

मैंने अपने आँगन में गुलाब लगाए -
WDWD
मैंने अपने आँगन में गुलाब लगाए

इस उम्मीद से कि उसमें फूल खिलेंगे

लेकिन अफसोस की उसमें काँटे ही निकले

मैं सिंचती रोज़ सुबह शाम

और देखती रही उसका तेज़ी से बढ़ना।

वह तेजी से बढ़ा भी

पर उसमें फूल नहीं आए

वो फूल जिससे मेरे सपने जुड़े थे

जिससे मैं जुड़ी थी

पर लंबी प्रतीक्षा के बाद भी

उसमें फूल का नहीं आना

मेरे सपनों का मर जाना था।

एक दिन लगा कि मैं

इसे उखाड़कर फेंक दूँ

और इसकी जगह दूसरा फूल लगा दूँ

पर सोचती हूँ बार-बार उखाड़कर फेंक देने

और उसकी जगह नए फूल लगा देने से

क्या मेरी जिंदगी के सारे काँटे निकल जाएँगे?

हक़ीकत तो यह है कि

WDWD
चाहे जितने फूल बदल दें हम

लेकिन कुछ फूल की नियति ही ऐसी होती है

जो फूल की जगह काँटे लेकर आते हैं

शायद मेरे आँगन में लगा गुलाब भी

कुछ ऐसा ही मेरी जिंदगी के लिए।

साभार : वागर्थ