मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
Written By WD

दवा से भी हो सकता है अल्सर

दवा से भी हो सकता है अल्सर -
NDND
ताजा अध्ययनों से पता चला है कि सीने की जलन दूर करने वाली दवाओं के सेवन से पेट के अल्सर का खतरा बढ़ जाता है।

अमेरिका के हॉवर्ड ह्यूजेस मेडिकल इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने शोध के समय पाया कि कुछ दवाएँ स्टमक एसिड को रोकने में तो बहुत अच्छी होती हैं, लेकिन पेट के लिए खतरनाक होती हैं।

डॉक्टर्स द्वारा सीने की जलन शांत करने के लिए जो दवाएँ लिखी जाती हैं, उन्हें मेडिकल की भाषा में प्रोटॉन पम्प इन्हीबिटर्स कहते हैं, इनके अधिक सेवन से पेट में अल्सर का खतरा बढ़ जाता है।

इसका कारण यह बताया गया है कि सीने में जलन, पेट में एसिड बढ़ने के कारण होती है और इसे खत्म करने के लिए जो दवा दी जाती है, वह पेट का एसिड खत्म कर देती है।

इसका परिणाम यह होता है कि हानि पहुँचाने वाले बैक्टीरिया एसिड के अभाव में पेट में तेजी से बढ़ते हैं, इन पर नियंत्रण करना शरीर के लिए मुश्किल हो जाता है। ये बैक्टीरिया पेट की सतह पर चिपककर अल्सर का कारण बनते हैं।

शोधकर्ताओं ने कहा कि इनसे बचने के लिए लगातार 10-12 दिन दवा लेने के बाद दवा लेना बन्द कर देना चाहिए। ऐसा करने से पेट में एसिड बनने की क्रिया फिर शुरू हो जाती है, जो इन बैक्टीरिया को नियंत्रण में रखती है।