बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
Written By ND

अब दाँत फिर से उगने लगेंगे

अब दाँत फिर से उगने लगेंगे -
NDND
एक बार दाँत टूट जाने के बाद फिर से नकली दाँत लगवाने पड़ते हैं, लेकिन निकट भविष्य में 'डेंटल केयर एंड क्योर' के क्षेत्र में क्रांति आने वाली है।

भविष्य में की जाने वाली डेंटल सर्जरी के तरह दर्दरहित इंजेक्शनों और 'फिलिंग्स' का इस्तेमाल किया जाने लगेगा, जिसकी वजह से दाँत फिर से जीवित होकर खुद-ब-खुद काम करने लगेंगे या फिर से पूरा का पूरा दाँत नया निकल आएगा।

'अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन' ने हाल ही में कम्प्यूटर से कंट्रोल होने वाले पहले 'एनेस थेटिक इंजेक्शनों' को लगाने की क्रिया का प्रदर्शन किया। ये इंजेक्शन बहुत ही धीमी गति से लगाए जाते हैं, ताकि दर्द बिल्कुल न हो।

अमेरिकी वैज्ञानिक एक ऐसी प्रक्रिया भी विकसित करने में जुटे हैं जो दाँतों के लिए कोई ऐसी स्थिति बनाने में मदद करेगी कि दाँत फिर से उग सकें, चाहे मरीज उम्रदराज ही क्यों न हो।

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास की मेरी मैकडोगल का कहना है कि दाँत फिर से उगने की कुदरती कूवत रखता है। शोधकर्ता जो आविष्कार कर रहे हैं, उन्हें आम लोगों तक पहुँचने में दशकों का वक्त लग सकता है, लेकिन इसका बहुत बड़ा फायदा लोगों को भविष्य में जरूर मिलेगा।