गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
  6. प्रफुल्ल पटेल
Written By WD

प्रफुल्ल पटेल

Praful Patel | प्रफुल्ल पटेल
FILE
केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रफुल्ल पटेल गोंदिया (महाराष्ट्र) से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं।

गोंदिया के कारोबारी और कांग्रेसी नेता स्व. मनोहरभाई पटेल के बेटे प्रफुल्ल पटेल का जन्म 17 फरवरी 1957 को कोलकाता में हुआ था। वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ बॉम्‍बे, महाराष्‍ट्र से स्‍नातक हैं।

1985 में उन्‍हें गोंदिया (महाराष्‍ट्र) की म्‍यूनिसिपल काउंसिल का अध्‍यक्ष बनाया गया था। इसके 1991 में पटेल लोकसभा के लिए चुने गए थे। लोकसभा के इस कार्यकाल में वह पर्यावरण और वन मंत्रालय के सदस्‍य थे।

1994 से 1995 के मध्‍य वह विज्ञान और तकनीकी कमेटी के सदस्‍य भी रहे। 1996 में वह लोकसभा चुनाव में दोबारा चुने गए। इस कार्यकाल में वह वित्‍तीय मामलों की कमेटी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सदस्‍य रहे। 1998 के लोकसभा चुनावों में वे तीसरी बार विजयी रहे।

इसके बाद 2000 में राज्‍यसभा के लिए निर्वाचित हुए। पटेल 1999 में राज्‍यसभा चुनाव हार गए थे और 2004 के लोकसभा चुनावों में भी वे हार गए। 2004 में उन्‍हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का राज्‍यमंत्री बनाया गया।

2006 के राज्‍यसभा चुनाव में उन्‍होंने जीत दर्ज की और 2009 के लोकसभा चुनावों में चौथी बार वे निर्वाचित हुए। 19 जनवरी 2011 को उन्‍हें केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री बनाया गया। राजनीतिज्ञ होने के अलावा पटेल एक सफल व्यवसायी भी हैं और नागपुर और गोंदिया में उनके कारखाने हैं।

इसके अलावा वह गोंदिया एजुकेशन सोसायटी के अध्‍यक्ष भी हैं, जिसमें लगभग 80,000 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्‍त कर रहे हैं। वे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से के भी सदस्‍य हैं और ऑल इंडिया फुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्‍यक्ष भी हैं।