गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. गुदगुदी
  4. »
  5. दद्दू का दरबार
Written By WD

'न बोलने' का जमाना

- एमके सांघी

''न बोलने'' का जमाना -
FILE

प्रश्न : दद्दू, पहले समाज की नजर जन साधारण की गलतियों पर होती थी और समाज के वरिष्ठजनों की टोका-टोकी से गलत बातों पर लगाम भी कसी जाती थी। अब ऐसा क्यों नहीं होता?

उत्तर : क्योंकि आजकल बड़े-बुजुर्ग जैसे ही घर के बाहर निकलते हैं, वैसे ही घर के सभी युवा उन्हें ताकीद कर देते हैं कि बाऊजी (या कोई अन्य संबोधन) बात चाहे कितनी ही सही-गलत क्यों न हो पर किसी दूसरे के पचड़े में मत पड़ना क्योंकि आजकल किसी को कुछ बोलने का जमाना नहीं रहा।