शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By WD

लोन सैटलमेंट करवाने से पहले इसे पढ़ें

वेबदुनिया

लोन सैटलमेंट करवाने से पहले इसे पढ़ें -
FILE
क्या आपने कभी कोई लोन सैटलमेंट किया है? लोन सैटल करने से निश्चित रूप से आपकी CIBIL (क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड) रिपोर्ट और आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है और भविष्य में आपको नया लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एक नजर इस आकंड़े पर भी डालें कि 2011 में अप्लाय किए गए 88 प्रतिशत से अधिक होमलोन लेने वालों का CIBIL स्कोर 750 और उससे अधिक था। क्या आपका क्रेडिट स्कोर भी 750+ है या नहीं?

अगर आपका CIBIL स्कोर 750 से कम है तो आपको किसी भी तरह का लोन मिलने का चांस बहुत ही कम हैं। इस बात की बहुत संभावना है कि आपकी लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाए। लेकिन आज हम यहां आपको लोन सैटलमेंट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।

CIBIL रिपोर्ट ने कई लोगों की जिंदगी दुभर कर दी है। कई लोग अपने क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल कर लेते हैं या कुछ लोन ले लेते हैं जिसका भुगतान समय पर नहीं होने के कारण वह राशि ब्याज के साथ लगातार बढ़ती जाती है और इतनी हो जाती है कि उस व्यक्ति के लिए एक समय उस राशि का भुगतान करना संभाव नहीं हो पाता। ऐसे में लेनदार बैंक अपने कर्जदार को फोन करती है और कहती है कि अगर आप अपने लोन का बकाया 3 लाख रुपए नहीं चुका सकते हैं तो कोई बात नहीं। 60 हजार रुपए देकर आप अपना लोन सैटलमेंट करवा लीजिए। इसके बदले बैंक आपको सैटलमेंट लेटर या एनओसी भी देगी। क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने पिछले एक साल के दौरान ऐसा कोई सैटलमेंट किया है?

लोन सैटलमेंट कोई हल नहीं- कई लोग यह सोचते हैं कि अगर वे पूरा लोन नहीं चुका सकते हैं तो उसका सैटलमेंट करवाना उनकी चिंताओं का स्थायी समाधान है, लेकिन यह जान लीजिए कि लोन का सैटलमेंट एक अस्थायी समाधान है। यह बैंक कॉल और उनके रिकवरी एजेंट से छुटकारा पाने का एक ऐसा रास्ता है, जिस पर आप अधिक दिन तक नहीं चल सकते।

दूसरी तरफ बैंक यह सोचते हैं कि अब इस व्यक्ति से इतनी राशि वसूल नहीं की जा सकती है और यह व्यक्ति 100 प्रतिशत राशि चुकाने के काबिल भी नहीं है तो अगर इससे सैटलमेंट कर लिया जाए तो लोन की कुछ भरपाई तो होगी। इस सैटलमेंट से आपका नाम CIBIL रिपोर्ट से हटाया नहीं जा सकता। सैटलमेंट आपकी नकारात्क छवि पेश करता है, इसका मतलब है कि आपने खुशी से लोन लिया, उसका इस्तेमाल किया और जब चुकाने की बारी आई तो समय पर किश्त नहीं दी। इसमें लेट फीस चार्ज जुड़ता गया और जब बार बार कॉल करके बैंक तंग हो गया तो उसने झुंझलाहट में आपसे कहा- ठीक है, अगर आप पूरा नहीं चुका सकते तो सैटलमेंट कर लीजिए।

अगर आप सोचते हैं कि सैटलेमेंट करके आप अगली बार फिर से लोन ले सकते हैं तो इस बात को भूला दीजिए, क्योंकि अगर आप सैटलमेंट कर रहे हैं तो बैंक सैटलमेंट लेटर देने के बावजूद आपका नाम CIBIL रिपोर्ट में डाल देगा और आपके नाम पर नेगेटिव रिपोर्ट अगले 7 साल तक दर्ज रहेगी। 7 साल बाद आपका नाम इस CIBIL रिपोर्ट से निकल पाएगा, लेकिन उसके बाद भी आपकी क्रेडिट रैटिंग इतनी कम रहेगी कि आपको लोन देने से पहले बैंक बारीकी से विचार करेगा। तो किसी भी लोन के रि-पैमेंट के दौरान उसको सैटल करवाने से पहले अच्छी तरह सोच लें कि क्या आप लोन सैटल करवाने का मतलब अच्छी तरह जानते हैं?